Gajab Knowledge

TECH, HEALTH, TIPS, EARNING, KNOWLEDGE BUSINESS

Thursday, October 12, 2023

October 12, 2023

YouTube पर वायरल करने के बेस्ट कंटेंट 7 दिनों वीडियो वायरल 2023


हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप लोग के लिए एक ऐसा कंटेंट लेकर आ गए हैं जिस पर अगर आप काम करना स्टार्ट कर देते हो तो आपको 1 दिन से ही रिजल्ट मिलना स्टार्ट हो जाएगा जी हां दोस्तों बहुत अगर इस पर आप एक हफ्ता से काम करना स्टार्ट कर देते हो रोज तो आपका हर एक वीडियो वायरल होना स्टार्ट हो जाएगा उसको बहुत ही अच्छा कंटेंट है बस दोस्तों आपको थोड़ा सा मेहनत करने की जरूरत है


इसमें लो कंपटीशन है और आपका बहुत ही जल्दी हर एक वीडियो वायरल होना स्टार्ट हो जाएगा दोस्तों होता है क्या है अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते हो और यूट्यूब पर काम कर रहे हो और अगर आप कोई वीडियो बनाकर वहां पर डाल रहे हो तो जिस कंटेंट पर आप काम करते हो वह बहुत ही ज्यादा कंपटीशन होता है जिसके वजह से आपकी एक भी वीडियो रहे कि नहीं करती और आप निराश होकर यूट्यूब पर छोड़ देते हैं


लेकिन दोस्तों आज आपको मैं ऐसा कंटेंट बताने वाला हूं जिस पर अगर आप काम करना स्टार्ट कर देते हो तो आपका एक दिन से ही वीडियो वायरल होना स्टार्ट हो जाएगा और अगर आप एक हफ्ता तक रेगुलर काम कर दिए तो आपका हर एक वीडियो या तुम्हारा हो जाएगी और आपकी सब्सक्राइब अभी यहां पर आ जाएंगे लेकिन दोस्तों आपको करना क्या है


आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना है क्योंकि दोस्तों मैं लास्ट बताया कि वह कंटेंट आपको कहां मिलेगा कैसे आपको उस कंटेन को बनाना है कैसे आपको वीडियो अपलोड करनी है सब कुछ आपको यहां पर बताया गया है तो उसको अच्छे से आप पढ़ लीजिएगा तभी आप उस कंटेंट पर काम कर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं


वायरल होने वाला कंटेंट 


दोस्तों जिस में कंटेंट के बारे में बताने वाला हूं उस कंटेंट का नाम है किड्स कार्टून दोस्तों आपको छोटे छोटे बच्चों के लिए कार्टून बनाने हैं दोस्तों यह कंटेंट बहुत ही ज्यादा यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और दोस्तों इस का कंपटीशन ही बहुत ही ज्यादा लो है और आपके वीडियो वायरल होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा हैं दोस्तों अगर इस पर आप अच्छे से काम कर लेते हो तो आपका बहुत ही ज्यादा यहां पर वीडियो वायरल हो जाएगा और दोस्तों इसे बनाना भी बहुत ही ज्यादा इजी है


अगर आपके पास फोन है या फिर लैपटॉप है तो बहुत इजी तरीके से आप इस वीडियो को बना सकते हो दोस्तों बच्चे बहुत ही ज्यादा कार्टून देखते हैं इस पर आप का वायरल होने का चांस बहुत ही ज्यादा होता है क्योंकि दोस्तों इस पर मैं खुद काम करता हूं यहां पर दोस्तों जब वीडियो वायरल होने लगती है तो एक-एक दिन में 10 , 20 हजार  सब्सक्राइब और दोस्तों आ जाते मैं यहां पर अपना पर्सनल एक्सपीरियंस यहां पर बता रहा हूं दोस्तों अगर आप इस पर अच्छे से काम कर लेते हो तो आपका यहां पर लाइफ सेट हो सकता है 


जी हां दोस्तों बस आपको यहां पर थोड़ी सी मेहनत करनी होगी बस वीडियो को बनाने की जी हां दोस्तों आपको बस यहां पर सीखना होगा वीडियो कैसे बनाते हैं कैसे अपलोड करते अगर आप यह सब सीख गए आप यहां पर अब यूट्यूब पर अपना करियर बना सकती हो और दोस्तों यहां पर मैं दो-तीन यहां पर लिंक दे दूंगा


जिससे कि आपको थोड़ा सा अनुभव हो जाएगा कि वह लोग कैसे वीडियो बनाते हैं और कैसे उनका वायरल होता है तो मैं बहुत ही कम दिनों में जो वायरल हुआ वीडियो है उन लोगों का लिंक दे दे रहा हूं जाकर आप उनका विजिट करें और दोस्तों इस कार्टून को कैसे बनाते हैं उसका भी लिंक आपको यहां पर मिल जाएगा तो उसे जाकर जरूर देखें अगर आप इस कंटेंट पर काम करना चाहते हैं 


वीडियो कैसे बनाए फुल डिटेल


तो दोस्तों 100% यहां पर आपकी हर एक वीडियो वायरल होगी और यहां पर लो कंपटीशन है तो बहुत ही जल्द आप की वीडियो सारी की सारी वायरल होना स्टार्ट हो जाएगी तो जल्दी से जाओ लिंक पर क्लिक करें और कैसे कार्टून बनाते हैं वहां पर जाकर देखें और अपने फोन से ही आप यहां पर कार्टून बना सकते हैं मिलते हैं नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए बाय

Thursday, October 5, 2023

October 05, 2023

क्या आप भी परेशान हैं राहु ग्रह से, तो आज ही जाने सबसे बड़ा कारण है पित्र दोष

 क्या आप भी परेशान हैं राहु ग्रह से, तो आज ही जाने सबसे बड़ा कारण है पित्र दोष

राहु ग्रह यह सब समस्याओं की जड़ है, सबसे बड़ा कारण होता है। पितृदोष, राहु की दशा जब भी आती है तो वह नेगेटिव प्रभाव देना शुरू कर देता है। सबसे पहले तो दिमाग की हालत ठीक नहीं होती। अगर किसी की कुंडली में राहु की दशा शुरू है तो मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, गलतफहमी, आपसी तालमेल में कमी, गुस्सा आना, अपशब्द बोलना, वाणी में कठोरता आ जाती है। बहुत से लोगों को यह भी गलतफहमी होती है कि उनके ऊपर जादू टोना का प्रभाव है।हां अगर हमारे ग्रह पावरफुल नहीं है, और राहु महादशा में चल रही है तो जातक के ऊपर बहुत जल्दी उपरी बाधाओं प्रभाव पड़ता है, यह सत्य है।

ऊपरी प्रभाव हमारे पित्र दोष से भी संबंधित होते है।

अगर उपरोक्त प्रकार के भाव मिलते है, तो समझना चाहिये कि किसी न किसी प्रकार से राहु का प्रकोप शरीर पर है, या तो गोचर से राहु अपनी शक्ति देकर मनुष्य जीवन को जानवर की गति प्रदान कर रहा है, अथवा राहु की दशा चल रही है, और पुराने पूर्वजों की गल्तियों के कारण जातक को इस प्रकार से उनके पाप भुगतने के लिये राहु प्रयोग कर रहा है।

राहु से प्रभावित (ग्रस्त) मनुष्य के लक्षण के कारण हम जहां रहते हैं वहां कई ऐसी शक्तियां होती हैं, जो हमें दिखाई नहीं देतीं किंतु बहुधा हम पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।

जिससे हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो उठता है और हम दिशाहीन हो जाते हैं।


इन नकारात्मक शक्तियों को ही आम जन ऊपरी समस्याओं की संज्ञा देते हैं।


जिनके घटित होने की स्थिति में ये शक्तियां शक्रिय हो उठती हैं और उन योगों के जातकों के जीवन पर अपना प्रतिकूल प्रभाव डाल देती हैं।

प्रेत योनि के समकक्ष एक और योनि है जो एक प्रकार से प्रेत योनि ही है, लेकिन प्रेत योनि से थोड़ा विशिष्ट होने के कारण उसे प्रेत न कहकर पितृ योनि कहते हैं।

प्रेत लोक के प्रथम दो स्तरों की मृतात्माएं पितृ योनि की आत्माएं कहलाती है।

इसीलिए प्रेत लोक के प्रथम दो स्तरों को पितृ लोक की संज्ञा दी गयी है।  सूर्य को पिता का कारक व मंगल को रक्त का कारक माना गया है।

अतः जब जन्मकुंडली में सूर्य या राहु पाप प्रभाव में होते हैं तो पितृदोष का निर्माण होता है।

पितृ दोष वाली कुंडली में समझा जाता है कि जातक अपने पूर्व जन्म में भी पितृदोष से युक्त था। 

प्रारब्ध वश वर्तमान समय में भी जातक पितृदोष से युक्त है।

जन्म के समय व्यक्ति अपनी कुण्डली में बहुत से योगों को लेकर पैदा होता है, यह योग बहुत अच्छे हो सकते हैं, बहुत खराब हो सकते हैं, मिश्रित फल प्रदान करने वाले हो सकते हैं या व्यक्ति के पास सभी कुछ होते हुए भी वह परेशान रहता है, सब कुछ होते भी व्यक्ति दुखी होता है! इसका क्या कारण हो सकता है?

कई बार व्यक्ति को अपनी परेशानियों का कारण नहीं समझ आता तब वह ज्योतिषीय सलाह लेता है, तब उसे पता चलता है कि उसकी कुण्डली में पितृ-दोष बन रहा है और इसी कारण वह परेशान है।

प्रेत दोष आदि को प्रमुख माना गया है, पित्रदोषों के कारण व्यक्ति को स्वास्थ्य हानि, आर्थिक संकट, व्यवसाय में रुकावट, संतान संबंधी समस्या आदि का सामना करना पड़ सकता है


पितृ दोष के बहुत से कारण हो सकते हैं।


जन्म कुण्डली में सूर्य-राहु एक साथ स्थित हों तब यह पितृ दोष माना जाता है, कुंडली के जिस भाव में यह योग बनेगा उसी भाव से संबंधित फलों में व्यक्ति को कष्ट या संबंधित सुख में कमी हो सकती है।

यदि समय रहते इस दोष का निवारण कर लिया जाये तो पितृदोष से मुक्ति मिल सकती है। पितृदोष वाले जातक के जीवन में सामान्यतः निम्न प्रकार की घटनाएं या लक्षण दिखायी दे सकते हैं

जीवन अस्थिर सा बना रहता है।

वंश वृद्धि में अवरोध दिखायी पड़ते हैं। काफी प्रयास के बाद भी संतान का सुख नहीं मिलता है,

गर्भपात की स्थिति पैदा होती है।

अत्मबल में कमी रहती है, स्वयं निर्णय लेने में परेशानी होती है. वस्तुतः लोगों से अधिक सलाह लेनी पड़ती है।

परीक्षा एवं साक्षात्मार में असफलता मिलती है।

अगर कुंडली में या घर पर राहु का प्रभाव है या पितृ दोष का प्रभाव है तो पितृ पक्ष में जरूर उपाय करें आपको भरपूर लाभ मिलेगा। क्योंकि फिर कुलदेवी की पूजाएं शुरू हो 

जाएगी देवी शक्ति की पूजा शुरू हो जाएगी।

हर किसी के पितृ होते हैं और सबके पीतल 15 दिनों के लिए बहुत आशा लेकर आते हैं। और सभी व्यक्ति को अपने पितरों के लिए दान दक्षिण करना चाहिए। क्योंकि इन्हीं पितरों से हमें धन दौलत, सुख दुख, औलाद सब कुछ इन्हीं से मिलता है। इसलिए पिक्चर में अपने पितरों को मान सम्मान से संतुष्ट करें।

Monday, October 2, 2023

October 02, 2023

दुर्गा पूजा फेस्टिवल में कैरी कर सकते हैं यह लेटेस्ट अनारकली सूट

दुर्गा पूजा फेस्टिवल में कैरी कर सकते हैं यह लेटेस्ट अनारकली सूट




इस दुर्गा पूजा सीजन में सबसे खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए ट्राई करें आजकल बाजार में मिलने वाले नायेरा कुर्ती और अनारकली सूट, इसके कई डिजाइन उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको अनारकली सूट के नए डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी फेस्टिवल में कैरी कर सकती हैं। ये सूट आप पर खूब जंचेगा।

आजकल नायेरा के युनिक डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। लड़कियां इस तरह की कुर्तियां और सूट पहनना पसंद करती हैं। इस खूबसूरत सूट को आप आने वाले त्योहारों में भी पहन सकती हैं। इस स्टाइल  (Style ) के सूट आपको अलग-अलग फैब्रिक और डिजाइन में मिल जाएंगे। तो इस फेस्टिव सीजन गुजराती स्टाइल  अनारकली सूट को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।


Latest anarkali suit : 


ये स्टाइल सूट दिखने में तो बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन पहनने के बाद ये हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। आप इस तरह के अनारकली सूट को आने वाले त्योहारों में भी पहन सकती हैं। आपको पैनल सूट या कुर्तियों के कई डिजाइन  (Design ) मिल जाएंगे, जैसे सिंगल पैनल या लेयर्ड पैनल कुर्तियां। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी डिजाइन कैरी कर सकती हैं और हैवी वर्क सूट भी कैरी कर सकती हैं।


Latest anarkali kurti : आजकल लड़कियां सिंपल सूट को ज्यादा महत्व दे रही हैं क्योंकि आप जितनी सिंपल दिखेंगी उतनी ही खूबसूरत  (beautiful  ) दिखेंगी। और यह काफी कंफर्टेबल भी होता है।आप किसी भी डिजाइन का सिंपल अनारकली सूट ले सकती हैं और उसके साथ हैवी ईयररिंग्स पहन सकती हैं। आप सूट को अपनी पसंद के हिसाब से सिलवा सकती हैं जैसे फुल स्लीव्स, बैक डीप नेक या पलाज़ो स्टाइल में ।


Trendy chikankari outfit : आकर्षक पलाज़ो सेट कुर्ती 


पलाज़ो सेट विभिन्न पैटर्न और डिज़ाइन  (Design  )में उपलब्ध हैं। लेकिन इस गर्मी में आपको आकर्षक पलाज़ो सेट ट्राई करना चाहिए।  आराध्या बच्चन ने भी ये लुक अपनाया। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह लुक सिंपल है लेकिन पहनने के बाद बहुत अच्छा लगता है। किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है। आप डिज़ाइन और रंग ऑनलाइन खरीद सकते हैं।


Trendy chikankari outfit : चिकनकारी शॉट कुर्ती


अगर आप ऑफिस के लिए किसी आउटफिट की तलाश में हैं तो चिकनकारी शॉट कुर्ती उसके लिए बेस्ट ऑप्शन है, यह गर्म में आसान और बेहद आरामदायक है। ये कुर्तियां आपको बाजार ( Market ) में अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएंगी। जिसे आप जींस, प्लाजो पैंट या स्ट्रेचेबल जैगिंग के साथ भी पहन सकती हैं।



Saturday, September 30, 2023

September 30, 2023

KOLKATA 10 खूबसूरत दुर्गा पूजा पंडाल 2023

 KOLKATA 10 खूबसूरत दुर्गा पूजा पंडाल 2023


 इस वर्ष दुर्गा पूजा काफी आकर्षक होने वाला है। क्योंकि कई सारी दुर्गा पूजा समितियां ने यूनिक थीम का कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है । कहीं चंद्रयान बन रहा है तो कहीं अयोध्या का श्री राम मंदिर, कहीं डिज्नीलैंड बन रहा है तो कहीं रैगिंग की बुराइयों को प्रदर्शित किया जा रहा है। कोलकाता के हर क्षेत्र में काफी धूम मची हुई है। और आने वाले समय में कोलकाता में लोगों की काफी अच्छी खासी भीड़ उमड़ने वाली है। वर्ष 2023 में महालय 14 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो जाएगी। जबकि विजयदशमी 24 अक्टूबर को पड़ रही है। इसे लेकर कोलकाता के सभी दुर्गा पूजा पंडाल समितियां के द्वारा तैयारी काफी जोर-शोर से की जा रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा को काफी ग्रैंड बनाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही साथ कई पूजा समितियां के द्वारा थीम बेस्ड दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। जो की देखने में काफी शानदार लगेंगे। तो आईए जानते हैं कोलकाता के 10 प्रमुख पूजा पंडाल कौन-कौन से हैं।


10. PALLIR  YUVAK BRINDA CLUB

पललीर युवक वृंदा  क्लब के द्वारा इस वर्ष चंद्रयान-3 के तक पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। इस पंडाल में लैंडर विक्रम दिखाया जाएगा जिसमें माता रानी बैठी होगी। जो चंद्रमा के संबंध जमीन पर स्थित होगा आयोजक चंद्रयान मिशन से जुड़े इसरो वैज्ञानिक के पिता से पूजा का उद्घाटन करवाने वाले हैं। 

इसरो के महत्वाकांक्षी तीसरी चंद्रमा मिशन चंद्रयान 3 के लेंडर माड्यूल ने चंद्रमा के सतह को छुआ है। जिसे यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है। और पृथ्वी के एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने वाला पहला देश बन गया है। पूजा पंडाल को थीम के अनुसार काफी अच्छे से सजाया जा रहा है।


9. NAKTALA UDYAN SANGHA


दक्षिणी कोलकाता में बनाए जाने वाला नाग तालाब उद्यान शंघाई भी इस वर्ष काफी यूनिक रहेगा दक्षिण कोलकाता में नागताला उद्यान शंघाई के थीम पंडल के थीम रैगिंग की बुराई और समाज से कैसे खत्म किया जा सके इस पर आधारित है।


8. SB PARK SARBOJONIN DURGOTSAV


कोलकाता में बनाए जाने वाला State Bank park sarvjanik Durgotsav की कमेटी का इस वर्ष थीम है। ऐलम नोतुन देसे इसका हिंदी में अर्थ होता है हम नए देश से आए हैं। इस वर्ष स्टेट बैंक पार्क सार्वजनिक दुर्गा उत्सव की ओर से 53 वा दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है।


7. TARUN MATRI SEVAK SAMITI KFR MAIDAN BEHALA

की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में वृंदावन का प्रेम मंदिर बनाया जा रहा है। पंडाल को 60 बाई 95 के डाइमेंशन में बनाया जा रहा है।पलाइ उढ़ और बांस की मदत से पंडाल का स्ट्रक्चर बहुत ही बारीकी से बनाया गया है। इसके साथ ही साथ पंडाल के पास लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था रहने की उम्मीद है। और दुर्गा पूजा पर यह पंडाल देखने में काफी भव्य और सुंदर लगने वाला है


6. NETAJI COLONY LOWLAND DURGA PUJA PANDAL 

हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेताजी कॉलोनी लोलैंड दुर्गा पूजा पंडाल समिति के द्वारा इस वर्ष बहुत ही खूबसूरत थीम पर बनाया जा रहा है। इस वर्ष यहां का थीम है जोहार जो की बहुत खूबसूरत दिखने वाला है।


5. EKDALIA EVERGREEN CLUB


हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर की दूरी पर सिचुएटेड एकदली दुर्गा पूजा पंडाल एकदलिय रोड के पास बनाया जाता है इस वर्ष 2023 में महाराष्ट्र जैन मंदिर का प्रारूप पंडाल के रूप में बनाया जा रहा है। साउथ कॉल दुर्गा पूजा समितियां में से एक  एकदली ग्रीन क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल काफी प्रसिद्ध है।



4. COLLAGE SQUARE DURGA PUJA PANDAL 


इस वर्ष कॉलेज स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल बेहद ही शानदार थीम प्रस्तुत कर रहा है। इस वर्ष कॉलेज स्क्वायर के द्वारा मैहसूर पैलेस का शानदार थीम बनाया जा रहा है प्रत्येक वर्ष कॉलेज स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल का थीम काफी यूनिक रहता है और इस वर्ष भी कॉलेज स्क्वायर भक्त जनों को निराश नहीं करेगा। और मैसूर पैलेस का शानदार थीम प्रस्तुत करने जा रहा है।


3. KALYANI ITI DURGA PUJA PANDAL


पिछले वर्ष कल्याणी ITI चौराहे पर मलेशिया का ट्विन टावर के निर्माण से दुर्गा पूजा दर्शकों के मन में लोकप्रिय स्थान बन गया है इस वर्ष 2023 में कल्याणी ITI मोड़ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा चीन का प्रसिद्ध होटल  GRAND LISBOA बनाया जा रहा है। पंडाल के प्रारूप को बिल्कुल होटल जैसा डालने की कोशिश किया गया है।

 जो भी देखने में काफी रियलिस्टिक लगेगा। इस वर्ष की दुर्गा पूजा का थीम GRAND LISBOA HOTEL CASINO CHIN है। जिसकी ऊंचाई करीब 160 फीट लंबी और 130 फीट चौड़ी होगी। कल्याणी के लुमिनस बाबू ने बताया है कि पंडाल के सजावट के लिए तीन प्रमुख सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है 1बास 2 पलाइ, 3 रंगीन ग्लास।


2. SHREEBHUMI SPORTING CLUB

SHREEBHUMI SPORTING CLUB इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्सुक है। इस वर्ष SHREEBHUMI SPORTING CLUB समिति के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में डिज्नी लैंड का भावय प्रारूप बनाया जा रहा है दुर्गा पूजा का डिजाइन सुकराततो गंगोपाध्याय के द्वारा जबकि दुर्गा माता की प्रतिमा दीप रुद्रपाल के द्वारा बनाया जा रहा है। 

कोलकाता के कैनाल स्टेट भूमि लेक टाउन साउथ दमदम में बनाए जा रहे इस पंडाल को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। प्रतिवर्ष इस दुर्गा पूजा पंडाल का थीम काफी यूनिक होता है। श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब प्रतिवर्ष अपनी प्रस्तुतियां मैं शहर के सर्वश्रेष्ठ पंडालून में से एक पंडाल को चुनता है। 2021 में बुर्ज खलीफा जैसा पंडाल बनाने की कोशिश की गई थी और काफी भर भी रहा और इस वर्ष श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब भक्ति गानों के लिए इस वर्ष डिज्नीलैंड का भव्य रूप बनाया गया है।


1. SANTOSH MITRA SQUARE DURGA PUJA PANDAL


संतोष मित्र स्कूल दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष नंबर 1 पर है। कोलकाता के सुप्रसिद् मंडप को अयोध्या के राम मंदिर थीम पर बनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा के उद्घाटन के समय केंद्रीय मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच सकते हैं अयोध्या का राम मंदिर अब कोलकाता में बन रहा है संतोष मित्रा दुर्गा पूजा का पंडाल लेबूतला पार्क में आयोजित होता है। 

इस पंडाल में मां भवानी के साथ-साथ सीता मां, श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी भी विराजेंगे। पिछले वर्ष 2022 में आजादी का अमृत महोत्सवौ संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति का थीम थी । पंडाल में लेजर और लाइट और साउंड के माध्यम से देश की बहु बेटियों के वीरगति को दर्शाया गया था। पंडाल के साथ-साथ संतोष मित्रा स्क्वायर का लाइटिंग भी भक्ति जणों को काफी आकर्षक लगेगा।


तो हमने आपको कोलकाता के दुर्गा पूजा के 10 पंडाल के बारे में बताया है जो कि इस वर्ष काफी आकर्षक होने वाला है।

Friday, September 29, 2023

September 29, 2023

Kidney stone symptoms in women

 Kidney stone symptoms in women

 बीयर शराब के रूप में सबसे ज्यादा पिए जाने वाला पदार्थ है।  Kidney stone symptoms in women  बियर में दूसरी शराब के मुकाबले सबसे कम अल्कोहल की मात्रा होती है। विस्की में जहां alcohol 42-43 percent alcohol होता है वहीं बियर में 7-10 परसेंट होता है। बियर पीने के कितने नुकसान होते हैं पर अगर हम एक लिमिट में बीयर पिए तो उसके कई फायदे भी होते हैं

भारत में Kingfisher (किंगफिशर) ,Tuborg carlsberg, Budweiser , Haywards, Thunderbolt, Foster, ब्रान्ड काफी पोपुलर है । जिसमें हम light premium या strong बियर ले सकते हैं बियर में विटामिन बी और प्रोटीन wine से भी ज्यादा होता है इसमें कोई एैसी एंटी ऑक्सीडेंट और मिनरल होते हैं जो हमारे खाने पीने की प्रक्रिया को बेहतर बनाते हैं इसलिए अमेरिका और यूरोप के कई देशों में बियर को खाने के साथ लिया जाता है।


बियर के फायदे (लाभ): Beer Benefits in Hindi 


1. बालों के लिए बियर से कई  लाभ होते हैं बालों में dandruff खत्म करने के लिए बियर को एक काफी असरदार प्राकृतिक घरेलू नुस्खा माना जाता है। इसमें यीस्ट और विटामिन बी काफी मात्रा में होता है अगर आपके बालों में रूसी है जो हट नहीं रही है तो सप्ताह में 2-3 बार बियर से बाल धोएं, और डैंड्रफ से छुटकारा पाकर सुंदर मुलायम और चमकदार बाल पाएं।


2. kidney stone: यह तो आपने सुना ही होगा अगर पथरी है तो बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाएगी। असल में इसमें पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है लगभग 93 परसेंट पानी होता है जो हमारे शरीर हानिकारक विषैले पदार्थ पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकलता है। जिससे हमारी किडनी सही से काम करती है। बियर में कई ऐसे मिनरल है जिससे हड्डियों से कैल्शियम झड़ना कम होता है। जिससे गुर्दे में कैल्शियम जमने से बनने वाली पथरी का खतरा कम होता है।


एक रिसर्च के अनुसार बियर पीने से कैंसर से लड़ने में और कैंसर से बचाव मैं मदद मिलती है। बीयर बनाने के लिए अनाज का इस्तेमाल होता है जिस वजह से यह पॉलीफेनॉल का एक अच्छा स्रोत बन जाता है। प्रोस्टेट कैंसर और दूसरे प्रकार के कैंसर से बचाव में मदद मिलता है


3. बियर हमारे दिल के लिए काफी लाभकारी है। इटली में किए गए एक रिसर्च से पता चला है रोजाना बियर पीने से 31% तक हृदय रोग में कमी आती है। इसमें एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट होता है जिसे फिनोल कहते हैं जो हमारे दिल के लिए काफी फायदेमंद है हालांकि यह भी इसी  रिसर्च में पाया गया है कि जो लोग ज्यादा मात्रा में बीयर पीते हैं उन्हें दिल की रोग का खतरा भी बढ़ जाता है। संतुलित मात्रा में बियर का सेवन हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है इससे हड्डियों का घनत्व बढ़ जाता है जिससे हड्डियों में फैक्चर और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव होता है। Type 2 diabetes (शुगर)  कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक है।


बियर पीने के नुकसान: Beer pine ke side effect 


बियर में कैलोरी काफी ज्यादा होती है जिससे वजन बढ़ता है। बियर में अल्कोहल होता है जो हमारे लीवर द्वारा एसीटेट में बदल जाता है और जब हमारी बॉडी ऊर्जा के लिए इससे जलती है तो उसमें मौजूद एक्स्ट्रा फैट हमारे पेट और कुल्हों में पर आ जाता है। जिससे हमारा पेट बढ़ता है। इसलिए जिन लोगों को वजन कम करना है वो बियर से परहेज करें।


लीवर का कमजोर होना

रोजाना ज्यादा बियर पीने से लीवर को काफी नुकसान होता है। क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है जो लीवर के लिए हानिकारक है। अगर आप कम पीते हैं तो यही इफेक्ट काम होता है पर अगर आप लंबे समय तक रोज 2-3 बियर पीते हैं तो आपको लीवर से संबंधित गंभीर बीमारी हो सकती है। नियमित रूप से अत्यधिक बियर के सेवन से गले के कैंसर होने का खतरा होता है।

 इसलिए आपको पीनी है तो कम मात्रा में पिए और शराब की आदत बनने से बच्चे। अगर आप 1-2 गिलास से ज्यादा बियर दिन में पीते हैं तो इससे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ने की आशंका होती है इसलिए अगर अपना  Blood pressure control में रखना है तो ज्यादा ना पिए। इसमें कुछ एसिडिक नेचर के पदार्थ होते हैं ज्यादा बीयर पीने से Heartburn तेजाब बनने की समस्या आ सकती है।

 लंबे समय तक बियर की सेवन से हमारे दिमाग की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होती है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है शराब पीकर हम काम में ज्यादा ध्यान दे सकते हैं वहीं कुछ लोगों ने यह महसूस किया है, बियर पीने के बाद वह ध्यान नहीं लगा पाते । वह इसलिए होता है क्योंकि हमारी ब्रेन सेल्स में मुस्कान होता है।

Wednesday, September 27, 2023

September 27, 2023

Kindly best hospital in India

 

भारत का 10 सबसे  लोकप्रिय हॉस्पिटल, जहां कम खर्चे में सभी इलाज उपलब्ध है



1 AIMS DELHI

एम्स का पूरा नाम है all India institute of medical sciences अस्पताल सबसे लोकप्रिय है लेकिन इसे कई सारे ब्रांच है जो पटना ,भोपाल ,Raipur Rishikesh, जोधपुर और भुवनेश्वर में भी एम्स के कई सारे अस्पताल हैं। अस्पताल में सभी इलाज कम खर्चे में उपलब्ध है। दिल्ली का एम्स अस्पताल अंसारी नगर में मौजूद है।दिल्ली के मध्य में स्थित, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता के प्रतिमान के रूप में खड़ा है। 

इसे एक ऐसे संस्थान के रूप में कल्पना की गई है जो विश्व स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल को कुशल चिकित्सा पेशेवरों के अनुभव के साथ जोड़ता है, एम्स दिल्ली की विरासत ने इस लोकाचार को शानदार ढंग से बरकरार रखा है।AIIMS की स्थापना 1956 में कोलंबो केक प्लान के तहत न्यू जीलैंड सरकार से मिली अनुमति के आधार पर की गई थी | 

यह हमारे देश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है तथा मेडिकल हॉस्पिटल भी है। यहां पर इंटरेस्ट एग्जाम देने के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं । लाखों में से बहुत कम लोगों का ही सिलेक्शन हो पाता है क्योंकि एक सर्वे के अनुसार पता लगाया गया है कि 2016 की लिस्ट बेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर के अंदर सबसे पहला नाम AIIMS का है ।


2 APOLLO HOSTEL

अपोलो के देश भर में कई सारे अस्पताल हैं, अपोलो का प्रमुख अस्पताल चेन्नई के क्रीम्स रोड पर स्थित है जहां पर शरीर से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है। यह अस्पताल चेन्नई से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। अपोलो ने आज अपने महान मिशन के हर पहलू को साकार किया है। इस यात्रा से 120 देशों के 42 मिलियन लोगों का जीवन प्रभावित और समृद्ध हुआ।

इसकी उपस्थिति में 64 अस्पतालों में 10,000 से अधिक बिस्तर, 2200 से अधिक फार्मेसियां, 100 से अधिक प्राथमिक देखभाल और नैदानिक ​​क्लीनिक, 9 देशों में 115 टेलीमेडिसिन इकाइयां, स्वास्थ्य बीमा सेवाएं, वैश्विक परियोजना परामर्श, 15 शैक्षणिक संस्थान और वैश्विक पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक रिसर्च फाउंडेशन शामिल है। 

नैदानिक ​​​​परीक्षण, महामारी विज्ञान अध्ययन, स्टेम सेल और आनुवंशिक अनुसंधान।अपोलो की उपस्थिति में 71 अस्पतालों में 10,000 से अधिक बिस्तर, 3000 से अधिक फार्मेसियां, 100 से अधिक प्राथमिक देखभाल और नैदानिक ​​क्लीनिक, 9 देशों में 115 टेलीमेडिसिन इकाइयां, स्वास्थ्य बीमा सेवाएं, वैश्विक परियोजना परामर्श, 15 शैक्षणिक संस्थान और वैश्विक पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक रिसर्च फाउंडेशन शामिल है। नैदानिक ​​​​परीक्षण, महामारी विज्ञान अध्ययन, स्टेम सेल और आनुवंशिक अनुसंधान।


3 FORTIS HOSPITAL  


फोर्टिस के देश भर में  कई सारे अस्पताल है। फोर्टिस की सबसे प्रमुख ब्रांच गुरुग्राम में सेक्टर 41 में मौजूद है, इस अस्पताल में दिल, गुर्दे शिशु, आदि से रिलेटेड सभी इलाज किया जाता है। इस अस्पताल की स्थापना सन 1992 में हुई थी फोर्टिस की शाखा गुरुग्राम में रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 9 km है।

फोर्टिस ने अपना स्वास्थ्य देखभाल परिचालन पंजाब के मोहाली से शुरू किया, जहां पहले  अस्पताल शुरू किया, जहां पहला फोर्टिस अस्पताल शुरू किया गया।बाद में, अस्पताल श्रृंखला ने एस्कॉर्ट्स समूह की स्वास्थ्य सेवा शाखा खरीदी और देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी ताकत बढ़ाई। 

फोर्टिस हेल्थकेयर ने मोहाली में आयोजित एक बैठक में आईएचएच हेल्थकेयर से चार लोगों को अपने बोर्ड में नियुक्त किया। बोर्ड ने IHH हेल्थकेयर की पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी नॉर्दर्न टीके वेंचर PTE लिमिटेड को ₹10 अंकित मूल्य के ₹170 प्रति शेयर पर तरजीही मुद्दे के माध्यम से 230 मिलियन से अधिक शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी


4 CHRISTION MEDICAL COLLEGE  VELLORE

अस्पताल तमिलनाडु राज्य के बिल्हौर में बना हुआ है इ मेंस मेडिकल कॉलेज को न्यूरो पेट से संबंधी और खून से संबंधित इलाज के लिए जाना जाता है यहां पर लगभग 3000 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है और यह अस्पताल  वेल्लोर रेलवे स्टेशन से मात्र 5 km की दूरी पर स्थित है इस अस्पताल की स्थापना डॉ. इडा सोफिया स्कडर ने 1900 में की थी।अस्पताल की स्थापना डॉ. इडा सोफिया स्कडर ने 1900 में की थी। 

इडा स्कडर संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) में डच रिफॉर्मेड चर्च की दूसरी पीढ़ी के चिकित्सा मिशनरियों की बेटी थीं, जिन्होंने भारत में सेवा की थीएक युवा लड़की के रूप में उसने अकाल, गरीबी और मृत्यु देखी, और कसम खाई कि वह कभी भी अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर नहीं चलेगी और एक मिशनरी नहीं बनेगी। स्कडर परिवार 1878 में छुट्टी पर अमेरिका लौट आया और इडा ने अपनी शिक्षा शुरू की। 

उसके माता-पिता भारत लौट आए, लेकिन इडा स्कडर यंग लेडीज (अब नॉर्थफील्ड माउंट हरमन) के लिए नॉर्थफील्ड सेमिनरी में भाग लेने के लिए अमेरिका में रहीं। 1891 में, उन्हें अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए भारत वापस बुलाया गया।1945 में, एक प्रयोगशाला तकनीशियन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया गया था। 1946 में भारत का पहला नर्सिंग कॉलेज शुरू किया गया था। 1947 में, पुरुष मेडिकल छात्रों के पहले बैच को भर्ती कराया गया। चिकित्सा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ( एमडी और एमएस ) 1950 में शुरू किए गए थे। 1969 में नर्सिंग में स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किए गए


5 TATA MEMORIAL HOSPITAL MUMBI

यह अस्पताल कैंसर की भरोसेमंद इलाज के लिए जाना जाता है। और इसकी स्थापना सन 1952 ईस्वी में हुई थी। अस्पताल मुंबई के परेज क्षेत्र में बना हुआ है। आर्य मुंबई सेंट्रल रेलवे से करीब 5 km की दूरी पर मौजूद है।सन 2008 के अंदर टाटा मेमोरियल अस्पताल में तकरीबन 52000 से भी ज्यादा रोगियों का इलाज किया गया था । उनमें से तकरीबन 65 से 75 प्रतिशत रोगियों का इलाज निशुल्क किया गया था । टाटा मेमोरियल अस्पताल के अंदर प्रतिदिन 150 से 200 रोगियों का इलाज किया जाता है।


टाटा मेमोरियल अस्पताल भारत के अंदर बहुत सी कैंसर केंद्रों से सहयोग प्राप्त करता है। उनमें से कुछ एक अस्पताल सिविल अस्पताल,तिरूवनंतपुरम, ग्वालियर और हैदराबाद स्थित क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, नागपुर,अहमदाबाद, शिलांग और चोरहट अस्पताल, चोरहट (असम) यह हैं।टाटा मेमोरियल अस्पताल के अंदर तकरीबन 300 से भी ज्यादा स्नातकोत्तर और डायरेक्टर छात्र अध्ययनरत है। जहां पर इसका अपना विश्वविधालय भी बना हुआ है।


भारत की मुंबई की सैटेलाइट सिटी में 60 एकड़ में फैले हुए ACTREC में एक क्लीनिक रिसर्च सेंटर और एक कैंसर के रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है ।


6 MEDANTA HOSPITAL 


इस अस्पताल की स्थापना देश की जाने-माने दिल के सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन जी ने की थी। मेदांता के अस्पताल लखनऊ, दिल्ली, इंदौर रांची जैसे शहर में स्थित है। लेकिन इसका प्रमुख अस्पताल मेडिसिटी अस्पताल जो की गुरुग्राम में है जो 45 एकड़ जमीन में बना हुआ है। मेडिसिटी की गुरुग्राम सेक्टर 38 में गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

यह प्रतिष्ठित हेल्थकेयर संस्थान 800+ डॉक्टरों, 1600 बिस्तरों की सुविधा और 29 सुपर स्पेशलिटी द्वारा अच्छी तरह से बनाए रखा और संचालित किया जाता है। मेदांता 2.1 मिलियन वर्ग फुट का एक विशाल परिसर है, जो एक ही छत के नीचे 29 से अधिक सुपर-स्पेशियलिटीज़ के लिए 1,600+ बिस्तर और आवास सुविधाएं प्रदान करता है। 

प्रत्येक विंग और फ्लोर एक विशेषज्ञता के लिए समर्पित है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे एक बड़े अस्पताल के भीतर एक स्वतंत्र अस्पताल के रूप में अच्छी तरह से काम करें और फिर भी उन्हें जटिल मामलों को संभालने में आसानी हो। यह एक ऐसा अस्पताल है जिसके पास अस्पताल के प्रत्येक कक्ष और हर मरीज को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से डॉक्टरों और सर्जनों की अनुभवी टीम है।


7 P G I M E R HOSPITAL CHINDIGARH

यह अस्पताल काफी पुराना और विश्वसनीय है इसे साल 1962 ईस्वी में स्थापित किया गया था। इस अस्पताल को गुर्दे और न्यूरोलॉजिस्ट संबंधी इलाज में विशेषता के लिए जाना जाता है यह अस्पताल चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन से 10 km की दूरी पर स्थित है।

 यह उत्तरी भारत क्षेत्र का अग्रणी तृतीय देखभाल अस्पताल है और पूरे पंजाब, जम्मू और कश्मीर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार और पूरे देश से मरीजों की देखभाल करता है। उत्तर प्रदेश, क्लिनिक सेवाओं के अलावा, पीजीआई पोस्ट ग्रेजुएशन पोस्ट डॉक्टरेट डिग्री, डिप्लोमा, डॉक्टर आफ फिलासफी और फेलोशिप सहित चिकित्सा के लगभग सभी विषयों पर प्रशिक्षण भी प्रदान करता है


8 NARAYN HIRDAYALY HOSPITAL BANGALORE

 यह अस्पताल दिल से संबंधी इलाज के लिए जाना जाता है। अस्पताल साल 2000 में लोगों की सुविधा के लिए खोला गया था। अस्पताल बेंगलुरु के ऊषा रोड पर और रेलवे स्टेशन से 23 km की दूरी पर स्थित है। नारायण हृदयालय की स्थापना भारत की सबसे पुरानी निर्माण कंपनी"शंकर नारायण कंस्ट्रक्शन कंपनी" द्वारा की गई है"। नारायण विद्यालय समूह के पास बेंगलुरु  में 25 एकड़ भूमि पर नारायण हेल्थ सिटी और रविंद्र नाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेस और रोटरी नारायण नेत्रालय एक सुपर स्पेशलिस्ट आई हॉस्पिटल है। 

नारायण हृदयालय विश्व में सबसे अधिक संख्या में बच्चों की हृदय  शल्य चिकित्सा करता है। जिसमें 26 देश के बच्चे आकर्षित होते हैं। पोस्ट ऑपरेटिव पेडियाट्रिक क्वाड्रिक सर्जिकल यूनिट में दिल के ऑपरेशन वाले बच्चों के देखभाल के लिए 80 क्रिटिकल केयर बेड है। और यह दुनिया की सबसे बड़ी पेडियाट्रिक कार्डियक सर्जिकल इंटेंसिव थेरेपी यूनिट(आईटीयू) है । 

जिसमें नारायण हृदयालय नामक 1000 बिस्तरों वाला हृदय अस्पताल, स्पर्श अस्पताल नमक 500 बिस्तरों वाला ऑर्थोपेडिक अस्पताल, प्रतिदिन 500 मोतियाबिंद सर्जरी 1400 मोतियाबिंद सर्जरी करने के लिए बुनियादी ढांचे वाला 300 बिस्तर वाला नेत्र अस्पताल शामिल था।


9 LILAVATI  HOSPITAL MUMBI 

यह अस्पताल 1978 में कीर्तीलाल मणिलाल मेहता : एक हीरा व्यापारी जिन्हें प्यार से बापाजी के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने 1956 में एंटवर्प स्थित हीरा कंपनी गेम्बेल एनवी की स्थापना की थी-ने अपनी दिवंगत पत्नी लीलावती कीर्तीलाल मेहता की याद में लीलावती कीर्तीलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट की स्थापना की। 

ट्रस्ट का प्रबंध मेहता परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया है 1997 में ट्रस्ट ने प्रतिदिन 300 अंदरूनी रोगियों और 1,500 रोगियों की देखभाल प्रदान करने के लिए 314 बिस्तरों,12 ऑपरेटिंग थिएटर, 300 सलाहकारों गहन देखभाल इकाइयों(ICU) और 1,800 स्टाफ सदस्यों के साथ लीलावती अस्पताल की स्थापना की


10 J I P M E R HOSPITAL

यह अस्पताल दक्षिण भारत के पांडिचेरी में बना है इसका पूरा नाम Jawahrlal, Institute of Post Graduate Medical Education Research है। इस अस्पताल की स्थापना सन 1964 ईस्वी में हुई थी। यहां पर त्वचा, दिल, किडनी, बच्चों आदि का इलाज किया जाता है। यह अस्पताल पांडिचेरी के धनवंती नगर मैं रेलवे स्टेशन से 5 km की दूरी पर स्थित है

इस संस्था की स्थापना स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षण अनुसंधान और रोगियों की देखभाल के लिए की गई जिपमेर संस्थान में एक प्रशासनिक ब्लॉक, एक शैक्षणि केंद्र, एक नर्सिंग कॉलेज, सात अस्पताल ब्लॉक, सात गौण , सात भवन और चार आवासीय परिसर है। 

12 पाठ्यक्रमों के सभी विषयों को कवर करते हुए स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी प्रशिक्षण से लेकर अतिविशिष्ट प्रशिक्षण तक यहां आयोजित किए जाते हैं। प्रतिदिन 8000 मरीज के हिसाब से जिपमेर मैं सालाना 22 लाख मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं अस्पताल के विभिन्न भवनों में कुल बिस्तरों की संख्या 2044 है।



Kindly best hospital in India 

1 AIMS DELHI
2 APOLLO HOSTEL
3 FORTIS HOSPITAL
4 CHRISTION MEDICAL COLLEGE  VELLORE
5 TATA MEMORIAL HOSPITAL MUMBI
6 MEDANTA HOSPITAL
7 P G I M E R HOSPITAL CHINDIGARH
8 NARAYN HIRDAYALY HOSPITAL BANGALORE
9 LILAVATI  HOSPITAL MUMBI 
10 J I P M E R HOSPITAL

Monday, September 25, 2023

September 25, 2023

Best top 10 Temple in Asansol

 Asansol is one the fastest growing cities in India and the second largest city in West Bengal.



Despite being a large populated and rapidly developing city, Asansol has preserved it's culture very beautiful. So this city of brothers is colored by the Bengali culture and it is not only. Known for shopping malls, historical places and big building but also has some wonderful historical and heritage temples which and to the colour and beauty of this city There are innumerable temples in Asansol and each temple is dedicated to different gods and goddesses and there are many historical stories behind them,so let's explore Asansol in a new way today and know some of the city from the middle of this video. Names of Top Famous Temples. 


1.GHAGAR BURI CHANDI MATA MANDIR

established by Atul Prasad Chakraborty in the year 1620 (music) Chandi Mata Mandir which is one of the forms of Maa Kali, this temple situated in the Kali Pahari on the bank of river Duniya is the most famous temple of Asansol and from Asansol lts distance Mantra is 5.6 km.


2. BABA CHANDRACHUR MANDIR

This beautiful temple dedicated to Lord Shiva is a very attractive religious places of Asansol.

There is a crowd of devotees on any day of the week especially on Monday.Baba Chandrachud Temple is an attractive place of Asansol because It is also famous because it is thronged by devotees in the month of sawan and also it is also famous because it is thronged by devotees in the month of sawan and also a grand meet is organised here on chaitra sankranti in the month of April.


3. SHRI SHYAM MANDIR 

A beautiful and serene temple besed on the famous Khatu Shyam ji Temple in Khatu, Rajasthan. The temple with atmosphere where the idols are so beautiful that as if God is giving you darshan, the beauty of Shir Shyam temple is absolutely worth seeing with beautiful artwork and flower decorations on the walls of the temple.

This temple is surrounded by buildings on all sides, so you parking is a problem here, the distance of this place is just 1km from Asansol Railway station


4. ISKCON ASANSOL JAGANNATH MANDIR

A newly built and serene temple dedicated to ISKCON Temple of Mayapur and jagannath Temple of Puri, which is just 7km form Asansol Railway station kilometre away, if you also want to visit ISKCON Temple and jagannath Puri Temple but due to some reason you are not able to go, please visit jagannath Temple in Asansol once and sit there for some time and finally eat the delicious Prasad there.So absolutely n forget


5. RAMKRISHNA MISSION NEW MANDIR

5.5 Kms from Asansol newly built temple which was inaugurated on 20 Jan 2019 in which paramhansa sir Ramakrishna,Maa Sharda Devi and Swami Vivekananda are worshiped.The temple has been made very beautiful form outside and inside The temple complex is very crowded especially during Durga Puja. You must visit this place with your friends and family especially during the evening aarti which start at 5:30 pm before the temple opens. The timings are 6:00Am to 11:30 Am and 4:00 PM to 8:30 PM


6. MAA MUKTAI CHANDI PAHAR

One of the place that will facilitate your mind with its beauty,  Maa Mukti Chandi pahar temple, which is located 18 km away from Asansol on samdi Road, this beautiful temple built on top of a small mountain is a symbol of purity and peace. Considered to be a symbol, a grand fair is organized here every year in the month of February in which devotees come form far and wide to have a glimpse of the Mother as well as enjoy the fair. If you are looking for a place then you must visit this place once.


7. MAA KALI MANDIR

One of the oldest Kali temple of West Bengal,Bari Maidan Maa Kali Temple, which is located in Burnpur city of Asansol, distance from Asansol Railway station.It is 5.5 kms from Sani temple every day in the morning and evening the worship is performed by the priest of the temple with great enthusiasm and energy in which many devotees are involved.people often come here to spend .


8. SHANI MANDIR

Shree shree Shani Maharaj temple located in the center of Asansol which is the history and most attractive place of Asansol here . temples of Almighty Shani Dev ji Maharaj. Maa Kali, Hanuman ji and Bholenath ji are together.This place is visited a large number of devotees every Saturday There is a huge crowd and every day people come here to enjoy the evening aarti and enjoy the peaceful atmosphere in the temple.you all must enjoy 


9. MAA KALYANESHWARI  MANDIR

More than 500 years old Maa kalyankari temple situated in the lab of river Barakar,on the border of jharkhand and Bengal which is 22 km from Asansol Railway station Goddess KALYANESHWARI temple is believed to fulfill the wishes of childless women.this temple holds many historical stories and mysteries over the centuries  you can also see the footprints of Maa Kali in the temple premises.


10. PHARI BABA MANDIR

Our pahadi Baba's temple is full of greenery all around, a beautiful and calm temple which is about 500 meters away.The fit is located on top of a high hill, you will be able to visit Mahadev ji after climbing about 300 steps and also enjoy the wonderful view of Kalyaneshwari city and maithoon dam form the hill and finally we will share this video with all of you. 

We make a humble request to the middle people not to promote non- vegetarianism by consuming non- vegetarian food, because today in our country, because of the people who eat meat, cows, the symbols of Hinduism, are being slaughtered and sold secretly.and in our Hindu culture also, according to religious texts, killing of animals has been described as a sin and those who consume non-vegetarian food are like demons.

Saturday, September 23, 2023

September 23, 2023

इतिहास में पहली बार 350 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया गया

इतिहास में पहली बार 350 किलोमीटर लंबा गलियारा बनाया गया

मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार सबसे लंबा करीब 350 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। जबलपुर से सड़क मार्ग के जरिए ब्रांडेड मरीज का लीवर गुरुवार शुक्रवार की रात 2:30 बजे भोपाल लाया गया। डॉक्टरों की टीम गुरुवार रात करीब 10:30 बजे लिवर लेकर भोपाल के लिए निकली थी यानी जबलपुर से भोपाल तक का सफर करीब 4 घंटे में पूरा किया गया।

 डॉक्टरों ने यहां बंसल अस्पताल में भर्ती पेशेंट कि सुबह करीब 3:30 बजे लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी शुरू की। पहले हेलीकॉप्टर के जरिए लीवर लाने का प्लान था। डॉक्टरों की टीम ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर से भोपाल से जबलपुर के लिए उड़ान भरी लेकिन रात होने की वजह से हेलीकॉप्टर ने रिटर्न उड़ान नहीं भरी।

 इसके बाद सड़क मार्ग से लीवर लाने का फैसला लिया गया। लिवर जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल से भोपाल के बंसल हॉस्पिटल लाया गया है। बंसल हॉस्पिटल के मैनेजर  लोकेश झा ने बताया है कि डॉक्टर को जबलपुर से आर्गन लाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने हेलीकाप्टर मुहैया कराया था।